Department of Education

शिक्षा विभाग के अन्तर्गत एम.एड. प्रोग्राम की स्थापना डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर में तत्कालीन कुलपति डॉ. एस.बी. सिंह के प्रयत्नों के फलस्वरूप दिसम्बर 2005 में हुयी। एन.सी.टी.ई. द्वारा कुल 25 सीटें एम.एड्. विभाग के लिए स्वीकृत की गयी है। सत्रा 2006-07 में प्रथम बैच में प्रवेशित कुल 25 छात्रा/छात्राओं के साथ शिक्षण कार्य प्रारम्भ किया गया था। अपने स्थापना वर्ष से लेकर अद्यतन विभाग के छात्रा/छात्राओं द्वारा शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम दिया जा रहा है। यहाँ से उत्तीर्ण छात्रा/छात्राएँ शिक्षा के प्रत्येक सोपान प्राथमिक से लेकर माध्यमिक स्तर तथा महाविद्यालय से लेकर विश्वविद्यालय स्तर पर अपनी उल्लेखनीय सेवायें दे रहे हैं। इसके अतिरिक्त अन्य प्रशासनिक क्षेत्रों में भी अपनी सेवायें दे रहे हैं। इसके अतिरिक्त अन्य प्रशासनिक क्षेत्रों में भी अपनी सेवायें दे रहे हैं। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्राता परीक्षा ;छम्ज्ध्श्रत्थ्द्ध को प्रतिवर्ष 8 से 9 छात्रा/छात्राएँ उत्तीर्ण करने में सफलता प्राप्त करते हैं। उच्च स्तरीय अध्यापक शिक्षा को व्यावसायिक बनाने हेतु विभाग द्वारा उपयुक्त शैक्षिक तकनीकी का प्रयोग किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त अन्य शैक्षणिक गतिविधियाँ जैसे-व्याख्यान, परिभ्रमण, सेमिनार/वर्कशॉप एवं सुपरविजन इत्यादि समय-समय पर आयोजित किये जाते हैं। वर्तमान में यह विभाग प्रो. राजीव गौड़ के दिशा-निर्देशन में उत्तरोत्तर विकास कर रहा है। एम.एड्. विभाग तीन अनुभवी शिक्षकों के कुशल शिक्षण-प्रशिक्षण द्वारा संचालित है।


About Courses

Programmes Seats Duration Fees Eligibility
Integrated Three Years Education Programme (ITEP) - - - -

शिक्षकों के नाम


डॉ. राजीव गौड़
समन्वयक
Email Id.:
rajeevagaur@rediffmail.com
Contact No.:
9956754873



डॉ. महेन्द्र सिंह
सहायक-आचार्य
Email Id.:

Contact No.:
9450882365



डॉ. शशिकला सिंह
सहायक-आचार्य
Email Id.:
skalasingh113@gmail.com
Contact No.:
9648408733



डॉ. नीलम सिंह
सहायक-आचार्य
Email Id.:
nsingh1726@gmail.com
Contact No.:
9450838352