डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या के सिंधी भाषा विभाग की स्थापना सत्रा 2018-19 में हुई. सिंधी
भाषा विभाग के अंतर्गत केवल स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम संचालित किया जाता है। इस पाठ्यक्रम का निर्माण भारत की
प्राचीनतम सभ्यता सिंधु घाटी की सभ्यता का ज्ञान, सिंधी भाषा के संरक्षण, संवर्धन एवं विकास,के लिए किया गया है।
सिंधी साहित्य का व्यावहारिक ज्ञान, सिंधी भाषा की लिपियो की जानकारी,सिंधी भाषा के इतिहास का ज्ञान व सिंघी भाषा
की तकनीकी विशेषताओं की जानकारी इस पाठ्यक्रम का उदेश्य है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रवेश परीक्षा की तैयारी
कराना इस पाठ्यक्रम का अंग है, जिससे विद्यार्थी प्रशासनिक सेवाओ मे जाकर देश की सेवा करे। सिंधी भाषा एवं साहित्य
के संवर्धन के लिए साहित्य के साथ-साथ छात्रों को व्यावहारिक सिंधी के प्रति जागरूक किया जाता है। परास्नातक स्तर
पर छात्रा-छात्राओं के लिए परिसंवाद के साथ-साथ सिंधी भाषा के कवियों, कलाकारों, लेखकों, पत्राकारों व साहित्यकारों आदि
से साक्षात्कार नियमित रूप से होते रहते हैं। अपनी स्थापना के छोटे समय में सिंधी भाषा विभाग ने अपने विद्यार्थियों के
लिए शैक्षिक-सांस्कृतिक एवं सामाजिक उन्नययन हेतु सिंधी भाषा दिवस, मातृभाषा दिवस, कोरियाई दल का शैक्षिक भ्रमण,
संविधान दिवस, अध्यापक दिवस एवं अमर शहीद हेमू कालानी शहीदी दिवस आदि का आयोजन व्यापक स्तर पर किया।
एम.ए. पाठ्यक्रम के सभी सेमेस्टर के छात्रों का अलग-अलग व्हाट्सएप्प समूह, जिसमें नियमित विभागीय/छात्रों से
सम्बन्धित विश्वविद्यालय की सूचनाओं का संप्रेषण, विद्यार्थियों की प्रगति की जानकारी हेतु परियोजना-कार्य दिए गये एवं
उनका ऑनलाइन मूल्यांकन किया गया है।
अपने शुरूआती दौर में अनुभव संपन्न शिक्षक विभाग में कार्यरत है। देश के अन्य विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ नियमित
रूप से यहाँ पढ़ाने के लिए आमंत्रित किए जाते हैं।सिंधी भाषा विभाग का उद्देश्य केवल प्रचार-प्रसार करना ही नहीं बल्कि
सिंधी साहित्य से अवगत करवाते हुए अंतरानुशासनिकज्ञान को बढ़ावा देना है। भाषा केंद्र के विकास में विभाग के द्वारा
अपनी भूमिका का निर्वहन करना भी दायित्त्व में शामिल है।
सिंधी भाषा विभाग की भविष्य की योजनाओं में विभागीय पुस्तकालय का विस्तार और शोध पत्रिका का नियमित प्रकाशन,
प्रवासी साहित्य का अध्ययन-अध्यापन, साहित्यिक संस्थाओंऔर विश्वविद्यालयों से सकर्मक जुड़ाव, विदेशी विश्वविद्यालयों में
अध्ययनरत सिंधी विषय के विद्यार्थियों तथा सिंधी भाषा विभाग के विद्यार्थियों का विदेशी विश्वविद्यालयों में भाषिक-साहित्यिक
अध्ययन हेतु पारस्परिक आदान-प्रदान करना सम्मिलित है। प्रो. आर.के. सिंह, सिंधी भाषा विभाग के समन्वयक हैं।
योग्यता और पाठ्यक्रम की अवधि
क्र.सं. |
पाठ्यक्रम |
सीट |
पाठ्यक्रम अवधि |
प्रवेश-योग्यता |
1 |
एम.ए.(सिंधी भाषा) |
30 |
04 सेमेस्टर |
किसी भी अनुशासन में स्नातक |