Department of hindi bhasha yevam prayojanmulak

डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या के हिन्दी भाषा एवं प्रयोजनमूलक विभाग की स्थापना सत्र 2018-19 में हुई, हिन्दी भाषा एवं प्रयोजनमूलक विभाग के अन्तर्गत स्नातकोत्तर (एम0 ए0) पाठ्यक्रम संचालित किया जाता है। इस पाठ्यक्रम का निर्माण राष्ट्रीय एवं मानवीय मूल्यों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए तैयार किया गया है। हिन्दी भाषा एवं क्षेत्रीय भाषा के संवर्धन के लिए साहित्य के साथ-साथ छात्रों को व्यावहारिक और व्यवसायिक हिन्दी के प्रति जागरूक किया जाता है। कुल मिलाकर विभागीय पाठ्यक्रमों में यह ध्यान रखा गया है कि छात्रों को न केवल हिन्दी बल्कि राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय भाषायी परिवेश के ज्ञान के साथ उनके भाषायी कौशल का विकास किया जा सकें।
हिन्दी भाषा एवं साहित्य विभाग की भविष्य की योजनाओं में विभागीय पुस्तकालय का विस्तार और शोध पत्रिका का नियमित प्रकाशन, प्रवासी साहित्य का अध्ययन-अध्यापन, साहित्यिक संस्थाओं और विश्वविद्यालयों से सकर्मक जुड़ाओं, विदेशी विश्वविद्यालयों में अध्ययन रथ हिन्दी विषय के विद्यार्थियों तथा हिन्दी विभाग के विद्यार्थियों का विदेशी विश्वविद्यालयों में भाषिक-साहित्यिक अध्ययन हेतु पारस्परिक आदान-प्रदान करते हुए विभाग में शोध कराना सम्मिलित है।

योग्यता और पाठ्यक्रम की अवधि

Name of Course Subjects Duration Eligibility Admission Fee(in Rs.)
स्नातकोत्तर (एम0 ए0) हिन्दी दो साल का प्रोग्राम (4 सेमेस्टर) किसी भी अनुशासन में स्नातक 6850.00 वार्षिक

हिन्दी भाषा एवं प्रयोजनमूलक विभाग के प्रशासनिक एवं शैक्षिक सदस्यों का विवरण




डॉ. सुरेन्द्र मिश्र
समन्यवक
Email Id.:
surendradpa@gmail.com
Contact No.:
6393261433



डॉ. चन्द्र शेखर
सिंह सहायक आचार्य
Email Id.:
chandra.singh8@gmail.com
Contact No.:
9936574626



श्रीमती सुमनलाल
सहायक आचार्य
Email Id.:
lallsuman91@gmail.com
Contact No.:
6202940338