amar saheed sant Kunwar sahib sindhi adhyayan kendra

शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के नियंत्राणाधीन राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद्, दिल्ली के वित्त पोषण से डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय द्वारा अपने आवासीय परिसर में 29 मार्च 2018 से अमर शहीद संत कँवरराम साहिब सिंधी अध्ययन केंद्र संचालित हो रहा है। इस केंद्र के मानद निदेशक प्रो. आर.के. सिंह एवं सिंधी विद्वान ज्ञानप्रकाश टेकचंदानी ‘सरल’ सलाहकार के रूप में कार्य कर रहे हैं।
इस अध्ययन केंद्र में सिंधी भाषा के लिए कला संकाय के अंतर्गत 9 प्रकार के षट्मासिक प्रमाण-पत्रा पाठ्यक्रमों (क) सिंधी अध्ययन (ख) सिंधी भाषा-साहित्य (ग) सिंधी भगति (घ) सिंधी संस्कृति (ङ) सिंधी अनुवाद (सिंधी से हिंदी /अंग्रेज़ी/अवधी परस्पर) (च) सिंधी जनसंचार (छ) सिंधी संस्कार विधि (ज) सिंधी संत परंपरा (झ) सिंधी शिक्षक प्रशिक्षण स्वीकृत हैं। संप्रति प्रत्येक माह सिंधी भाषा, साहित्य, संस्कृति के संरक्षण, संवर्धन एवं अभिवृद्धि के लिए गतिविधियाँ संचालित हो रही हैं।

Faculty Members:

Dr. Sameer Kumar Raizada
Hon. Director
Email Id.:
raizadasameer65@gmail.com
Contact No.:
9415715957


Gyan Prakash Tekchandani “Saral”
Consultant
Email Id.:
.
Contact No.:
9415585388,8707874152