उत्तर प्रदेश शासन के पत्रांक 121/सत्तर -5-2021-04/2021 दिनांक 15/01/2021 तथापत्रांक 183/ सत्तर-5-2021-04 /2021 दिनांक 20/01/2021 के माध्यम से डॉ० राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय को 06 संघटक महाविद्यालय (Cconstituent College) उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय अधिनियमए 1973 की धारा 41 के अंतर्गत प्राविधानिक हैं हस्तांतरितकिये गए हैं जिनमें से एक संघटक महाविद्यालय कटरा चुग्घुपुरए सुल्तानपुरए उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जनपद के तहसील -जयसिंहपुर(सदरद्ध) ब्लाक-दोस्तपुरए ग्राम पंचायत. कटराए चुग्घूपुर केग्राम कटरा में स्थित है शैक्षिक सत्र 2021-22 से कला संकाय के स्नातक स्तर के पाठ्यक्रम बी०ए० प्रथम वर्ष में सात विषयों में विद्यार्थियों को नई शिक्षानीति-2020 के अनुरूप प्रवेश के उपरांत नियमित कक्षाओं का संचालन (स्ववित्तपोषित योजनान्तर्गत) किया जा रहा है संघटक महाविद्यालयों से विश्वविद्यालय को अपने संस्थानों का विस्तार करना जिससे बड़ी संख्या में विद्यार्थियों एवंसंकायोंके साथ - साथ विषयों और कार्यक्रमों का विस्तार करना है विश्वविद्यालय द्वारा बहु विषयक HEI Clusters स्थापितकरना जिसमें राष्ट्रीय शिक्षा निति - 2020 के अनुरूप 3000 अथवाअधिकछात्रों का उत्थान करना है विश्वविद्यालय संघटक महाविद्यालय का प्रयोग नये संकायों अथवा शिक्षण अधिगम के नये विषयों के संचालन केमाध्यम सेबहु विषयक संस्थान केरूप में विकसित करना है संघटक महाविद्यालयों का प्रयोग अनुसन्धान/ शोध पर ध्यान केन्द्रित करनाहै इस प्रकार से नये गुणवत्ता पूर्ण उच्चतर शिक्षा संस्थानों को स्थापित करने का मार्ग प्रशस्त करना है